NCC Course Details In Hindi | करें, क्यों करें और इसका फायदा एनसीसी कैसे एनसीसी कैसे

NCC Course Details In Hindi :आप सभी ने NCC का नाम तो सुना ही होगा NCC Course दुनिया की एक बहुत बड़ी युवा संगठन है, जो कि युवाओं को सैन्य प्रशिक्षण अनुशासन तथा नेतृत्व की ट्रेनिंग देती है,  NCC  Course आप सभी को स्कूल और कॉलेज में कराई जाती है, इससे छात्रों को सेवा में भर्ती के लिए काफी फायदा मिलता है, यदि आप भी NCC Course Details In Hindi करना चाहते हो और आपका सपना भी किसी भी आर्मी में जॉइनिंग होना है, तो आप भी इस कोर्स को कर सकते हैं. अगर आप भी NCC Course हम आपको बता दे कि आप भी आसानी से पूरी जानकारी जानना चाहते हैं तो आपको पूरी जानकारी नीचे इस आर्टिकल में दिए गए आप इस आर्टिकल की मदद से आसानी से इस जानकारी को प्राप्त कर लेंगे

आप सभी ने सीसी का नाम तो सुना ही होगा NCC course Details in Hindi दुनिया की एक बहुत बड़ी युवा संगठन है जो कि युवओ को सैन्य प्रशिक्षण अनुशासन तथा नेतृत्व की ट्रेनिंग देती है, NCC Course आप सभी को स्कूल और कॉलेज में कराई जाती है, इससे छात्रों को सेवा में भर्ती के लिए काफी फायदा मिलता है, यदि आप भी NCC Course Details In Hindi करना चाहते हो और आपका सपना भी किसी भी आर्मी में जॉइनिंग होना है, तो आप भी इस कोर्स को कर सकते हैं.

Highlights of National Cadet Corps

लेख का विषय NCC क्या है ?
NCC Full Form National Cadet Corps
शुरुआत 16 July 1948
NCC का उद्देश्य इसके अंतर्गत देश के युवाओं को हथियार चलने के साथ
साथ कई अ.न्य प्रशिक्षण दिए जाते है। ताकि आवश्यकता पढ़ने पर यह
भारतीय सेनाओं का सहयोग कर सकें
NCC किस्से सम्बंधित है तीनों सेनाओं से (भारतीय थल सेना, वायु सेना, नौसेना)
NCC का मुख्यालय दिल्ली

NCC Course, जाने कैसे मिलेगा दाखिला और क्या चाहिए योग्यता- NCC Course Details In Hindi

आप सभी युवा Students जो कि,  ना केवल इंडियन Army  मे अपना करियर बनाना चाहते है बल्कि  भारतीय Army  मे  शामिल  होने के  अपने  सपने  को पूरा करना चाहते है उन्हें समर्पित इस लेख में हम, आपको विस्तार से यह बताने का प्रयास करेगे  कि, NCC Course Details In Hindi   जिसके मुख्य Points कुछ इस  प्रकार से हैं –

 NCC क्या होता है?

दोस्तों अपने सीसी का नाम तो सुना ही होगा जिससे NCC Course Details In Hindi  कहते हैं, इसे हम राष्ट्रीय क्रेडिट कोड के नाम से भी जानते हैं, आप अपने कॉलेज या अपने स्कूल में पढ़ते हुए एनसीसी कोर्स कर सकते हैं, जिसमें आपको भारतीय सेवा में भर्ती होने का मौका मिलता है, इसके अंतर्गत आप तीनों सेनन में भर्ती का सकते हो भारतीय सेवा भारतीय वायुसेना भारतीय जल सेना में आपको सेवा करने का सुनहरा मौका मिलता है.

एनसीसी के अंतर्गत होने वाले कार्य

दोस्तों जैसी आप सभी को पता है एनसीसी कोर्स को आप अपने विद्यालयों में या अपने विश्वविद्यालय में कर सकते हैं और इसके अंतर्गत आपको नेम कार्य किए जाते हैं.

  • इसके अंतर्गत आप सभी को सैनिक प्रशिक्षण की शिक्षा दी जाती है.
  • इसके अंतर्गत सभी युवाओं को अनुशासन में एकता के बारे में भी सिखाया जाता है.
  • सभी युवाओं को हत्या चलाना भी सिखाया जाता है ताकि वे समय आने पर सेना की सहायता भी कर सके.
  • एनसीसी के सभी युवाओं को तीनों सेनन की ट्रेनिंग दी जाती है और उनके मिशन के संबंधित सभी जानकारी दी जाती है.

NCC Course करने पर कितने प्रकार के सर्टिफिकेट प्राप्त होते है?

जब आप NCC Course पूरा कर लेते है तो आपको  कुल 3 प्रकार के सर्टिफिकेट्स दिये जाते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • Certificate A – 9वीं व 10वीं कक्षा के Students जो कि,  ट्रैनिंग  के पहले चरण को पूरा कर लेते है उन्हें  यह सर्टिफिकेट किया जाता है,
  • Certificate B – सभी सीनियर Students जो कि,  75% हाजिरी  के साथ  ट्रैनिंग को पूरा करते है  उन्हें यह सर्टिफिकेट दिया जाता है.
  • Certificate C – वे सभी विद्यार्थी जो कि,  प्रशिक्षण के तीसरे  साल  को  सफलतापूर्वक पास  कर लेते है उन्हें यह  सर्टिफिकेट  दिया जाता है आदि।

NCC Course करने के लिए क्या योग्यता चाहिए?

दोस्तों यदि आप भी एनसीसी कोर्स करना चाहते हैं तो इसके लिए आप कक्षा दसवीं पास होने चाहिए उसके बाद ही आप एनसीसी कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं.

  •  सभी स्टूडेंट्स व Students  भारतीय या नेपाली  होने चाहिए,
  • आवेदक विद्यार्थी, शिक्षण संस्थान  मे पंजीकृत   होना चाहिए आदि।

10th Pass NCC Course Details In Hindi?

दोस्तों यदि आप भी एनसीसी कोर्स करना चाहती है तो आप इसके लिए कैसे ज्वाइन कर सकते हैं सबसे पहले आपको एनसीसी विद्यालय या कॉलेज में जाना होगा उसके बाद आपको वहां पर एक छोटा सा शारीरिक टेस्ट देना होगा और आपकी आयु 13 वर्ष से 26 वर्ष के बीच में होनी चाहिए.

  • सबसे पहले  आपको  11वीं कक्षा  मे दाखिला लेना होगा,
  • दाखिला लेने के बाद आपको स्कूल / विद्यालय  के  NCC Wing में जाना होगा,
  • यहां पर आपको  पंजीकऱण फॉर्म प्राप्त करना होगा और भरकर जमा करना होगा,
  • इसके बाद आपको  इन्टरव्यू व फीजिकल टेस्ट लिया जायेगा और
  • अन्त मे,  सब कुछ सही रहने पर आपको कोर्स  के लिए चुन लिया जायेगा आदि।

एनसीसी में Camp कौन कौन से है?

  • Attachment to Regular Army
  • Para Toupers Camp
  • All India Summer Training Camp
  • Army Day Camp
  • Republic day Camp
  • Social Service Camp
  • Advanced Leadership Course
  • National Integration Camp
  • Course & Himalayan Mountaineering Institute, Darjeeling
  • Independence Day Camp
  • वार्षिक प्रशिक्षण शिविर

NCC के झंडे में कितने रंग होते हैं?

NCC के झंडे में 3 रंग होते हैं। हर रंग के पीछे अपना एक अलग उद्देश्य रहता है। NCC Kya Hai में जानते हैं पूरी बात विस्तार से।

  1. पहली पट्टी लाल रंग की है।
  2. बीच वाली पट्टी नीले रंग की है।
  3. तीसरी पट्टी आसमानी नीले रंग की है जो सेना, वायु सेना और नौसेना को दर्शाती है।

अनुशासन की विशेषताएं

  1. मुस्कुराते हुए आज्ञा का पालन करना। 
  2. समय का पाबंद रहना।
  3. निसंकोच कठोर परिश्रम करना।
  4. बहाने नहीं बनाना और झूठ नहीं बोलना।

सम्मान तथा पुरस्कार 

एनसीसी में  सम्मान तथा पुरस्कार की शुरुआत वर्ष 1984 में की गई थी यह पुरस्कार निम्न है-

  1. रक्षा मंत्री पदक
  2. रक्षा मंत्री प्रशंसा पत्र
  3.  रक्षा सचिव प्रशंसा पत्र
  4. महानिदेशक प्रशंसा पत्र

सारांश

इस  लेख मे  हमने आप सभी युवा स्टूडेंट्स जो कि,  NCC  मे शामिल होना चाहिए उन्हें ना केवल 10th Pass NCC Course Details In Hindi  के बारे मे बताया बल्कि हमने आपको पूरी प्रक्रिया के बारे में बताया ताकि आप आसानी से इस  कोर्स  मे  दाखिला  ले सके और इसका लाभ  प्राप्त करके   भारतीय सेना में शामिल होने के अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें।

क्विक लिंक्स

FAQ;s – NCC Course Details In Hindi?

क्या 10वीं के बाद NCC Course किया जा सकता है?

जी हां, आप आसानी से 10वीं के बाद NCC Course  कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

NCC full form क्या है ?

NCC की फुल फॉर्म National Cadet Corps जिसको हिंदी में राष्ट्रीय कैडेट कोर भी कहा जाता है।

National Cadet Corps की शुरुआत कब हुई थी ?

National Cadet Corps की शुरुआत 16 July 1948 को हुई थी।

NCC किसके अधीन कार्य करती है ?

NCC रक्षा मंत्रालय के अधीन कार्य करती है।

NCC ज्वाइन करने के लिए कितनी आयु होनी अनिवार्य है ?

NCC ज्वाइन करने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 13 वर्ष और अधिकतम आयु 26 वर्ष होनी अनिवार्य है।

WhatsApp Join Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment